Amitabh Bachchan के साथ सेट पर हुआ हादसा।
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ हादसा हो गया।
यह हादसा "कौन बनेगा करोड़पति "की शूटिंग के दौरान हुआ।
गत रविवार को मेगास्टार अमिताभ बच्चन "कौन बनेगा करोड़पति" शो की शूटिंग कर रहे थे।
अचानक उनके बायें पैर के पिछले हिस्से में चोट लगने के कारण कट पड़ गया।
पैर के पिछले हिस्से पर धातु के धारदार चीज से कट लगने के कारण खून भी बहा।
अमिताभ बच्चन को फुर्ती से अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने पैर पर टाकें लगाए।
फिलहाल मेगास्टार अमिताभ बच्चन की हालत दुरुस्त है, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें चलने फिरने की मनाही की है। ऐसे काम जिससे पैर पर जोर पड़े तो घाव बिगड़ सकता है
अमिताभ बच्चन को कुछ दिनों के लिए शूटिंग करने व ट्रेडमिल पर चलने के लिए भी मना किया गया है, ताकि पैर के घाव पर किसी प्रकार का जोर ना पड़े।