राहुल गांधी द्वारा 7 सितंबर को कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है।
इस यात्रा को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच काफी उलटफेर चल रहा है।
इसी बीच कॉमेडियन कुणाल कामरा का एक व्यंग्यात्मक ट्वीट आया जिसे लेकर एक बीजेपी मंत्री चिढ़ गए।
दरअसल कुणाल कामरा ने ट्वीट किया कि "एक ओर नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में लोगों को जोड़ने के लिए गले लगा रहा है, और दूसरी ओर एक दूसरा नेता एक मंदिर में भी तीन तीन कैमरे साथ लेकर जाता है।
दूसरा वाला संवैधानिक पद पर है, मेरा भारत महान"।
इसी ट्वीट पर गुस्सा होकर बीजेपी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कुणाल कामरा को ट्वीट किया कि जो लोग पूछते थे कि ताली बजाने से कोरोना जाएगा, वही लोग आज लोगों को जबरदस्ती गले लगा रहे हैं।
क्या जबरदस्ती गले लगाने से जनता की हमदर्दी मिलेगी।
बीजेपी मंत्री के रिट्वीट पर कुणाल कामरा ने उन्हें रिप्लाई करते हुए कहा कि हां थाली बजाने से Dollar मजबूत होता है।
क्रिया प्रतिक्रिया का दौर यहीं नहीं थमा, बीजेपी मंत्री ने भी फिर से कुणाल कामरा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जाकर आतंकवादी उमर खालिद के लिए डिनर तैयार करो वरना वह जेल में भूखा सोएगा।
इस प्रकार ट्वीट रिट्वीट के खेल में बहुत सारे ट्विटर यूजर्स ने भी अपने-अपने प्रतिक्रियाएं दी।
कुछ प्रतिक्रियाएं बीजेपी मंत्री के पक्ष में थी, तो कुछ प्रतिक्रियाएं कुणाल कामरा के पक्ष में थी।